सरगुजा-अंबिकापुर

Sarguja: धान खरीदी में लापरवाही, सहायक समिति सेवक निलंबित, बिचौलिये से जब्त 124 बोरी धान में मिली भगत आई थी सामने

सरगुजा। धान उपार्जन साल 2021-22 के शेष धान उपार्जन कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है. सहायक समिति सेवक नसीमुद्दीन सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है. अब शेष धान खरीदी संचालन के लिए समिति के कम्प्यूटर आपरेट परमेश्वर राजवाड़े को केंद्र प्राभारी का दायित्व सौंपा गया है. यह मामला आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खैरबार का है.

मंगलवार को कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा खैरबार उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया था. जिसमें बिचौलिये का 124 बोरी धान जब्त किया गया था. इस मामले में केंद्र प्रभारी की भी मिली भगत सामने आई थी.

Related Articles

Back to top button