शिव शंकर साहनी @अम्बिकापुर। शहर के गोधनपुर स्थित वसुंधरा विहार कॉलोनी में सुदीप मिश्रा (40 वर्ष) अपनी पत्नी के अलावा 8 वर्षीय पुत्री सृष्टि व डेढ़ वर्षीय पुत्र त्रशय के साथ रहता था. उसकी गोधनपुर-प्रतापपुर रोड पर सीमेंट की दुकान थी. सुदीप रविवार की रात करीब 7:30 बजे दुकान से घर लौटा.
इस दौरान उसने अपनी पत्नी व साले को मार्केटिंग करने के लिए भेज दिया.. बताया जा रहा है कि दोनों जब बाजार चले गए तो व्यवसायी ने पुत्र व पुत्री को कुरकुरे में जहर मिलाकर खिला दिया. इसके बाद खुद भी फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली..इधर पत्नी व साला जब बाजार से लौटे तो उन्होने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टरों ने व्यवसायी और उसकी पुत्री को मृत घोषित कर दिया. जबकि पुत्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. वही पुलिस को 6 पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है.
जिसमे लिखा है कि उसे किसी से कोई परेशानी नहीं है. उसका लेन-देन भी सबसे क्लियर है. सिर्फ एक व्यक्ति से 6-7 लाख रुपए का लेनदेन है. वे बहुत अच्छे व्यक्ति है इसलिए उनसे भी कोई दिक्कत नहीं है. बस मैं अपने बच्चों को नहीं संभाल पाया. इसलिए उन्हें भी अपने साथ ले जा रहा हूं. यदि मैं नहीं संभाल पाया तो पत्नी कैसे संभालेगी. इधर गांधीनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है।