Uncategorized

सरगुजा में दर्दनाक हादसा, ट्रक-कार की भिड़ंत में 5 दोस्तों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर से अंबिकापुर जा रही एक कार और ट्रक के बीच आज सुबह भीषण टक्कर हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना ग्राम गुमगा के पास, अदानी गेस्ट हाउस के समीप सुबह करीब 5 से 5:30 बजे के बीच हुई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया।

कार में सवार सभी लोग रायपुर के चंगोराभाठा क्षेत्र के निवासी थे। मृतकों में दिनेश साहू, संजीव और राहुल के नाम की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे के कारण उनके परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ट्रक और स्कोडा कार के बीच टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना स्थल पर पुलिस और राहत दल ने तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर और उनकी टीम ने कटर की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला।

शुरूआती जानकारी के अनुसार, कार सवार रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे, लेकिन कैसे वे अंबिकापुर-मैनपाट मार्ग पर पहुंचे, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button