छत्तीसगढ़महासमुंद

रेत की चोरी, कलेक्टर के आदेश के बाद भी रुकने का नहीं ले रहा नाम,महिला सरपंच को मिल रही धमकी

मनीष सवरैया@महासमुंद। जिला कलेक्टर कार्यालय से मात्र 7 से 8 किलो मीटर दूर के गांव चिंगरोद के सरपंच को रेत माफियाओं द्वारा धमकी देकर खुलेआम दिन के उजाले में रेत की चोरी कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद अवैध रेत की चोरी रुकने का नहीं ले रहा है। सत्ता परिवर्तन के साथ ही रेत की चोरी करने वाले भी बदल रहे हैं।

महासमुंद जिले भर के रेत घाटों में अवैध रेत की चोरी बदस्तूर जारी हैं, जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद रेत चोरी करने वालों के हौसले बुलंद है। आज सुबह ग्राम चिंगरौद के ग्रामिणों ने ट्रैक्टर में अवैध रूप से रेत का परिवान करने वाले ट्रैक्टरों को रोक कर मीडिया सहित खनिज विभाग को मामले की सूचना दी। ग्राम पंचायत चिंगरोद के महिला सरपंच लुकेश्वरी साहू ने बताया है कि उन्हें रेत की कालाबाजारी करने वाले फोन पर धमकी दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button