छत्तीसगढ़रायपुर

CM भूपेश बघेल बालोद जिले के दौरे पर, कहा- कांग्रेस के समय जितना एक्साइज ड्यूटी था केंद्र सरकार को उतने में लाना चाहिए

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के दौरे पर है। इस दौरान सीएम ने कहा कि जैव विविधता पर हमने नए तरीके से काम शुरू किया है। हमारी सरकार बनने के बाद बोर्ड को नए तरीके से बनाया गया है। अनेक समितियां गठित की गई है.

गांव में जैव विविधता संरक्षित किया जा सकता है।उस दिशा में काम किया जाएगा।

पेट्रोल डीजल की कीमतों पर कटौती पर कहा कि डीजल में ₹6 पेट्रोल में 8 रुपए घटाया है।

यूपीए सरकार के समय में जितना एक्साइज ड्यूटी था उतना ही केंद्र सरकार को लाना चाहिए। सेंट्रल एक्साइज कम किया गया है। इससे हमको 570 करोड रुपए का नुकसान होगा। इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि जो यूपीए सरकार के समय में एक्साइज लिया जाता था। उसी के हिसाब से लेना चाहिए।

भारत सरकार ने पहली बार 4% शेष लगाया है जो पहली बार लगाया गया है। उसे समाप्त किया जाना चाहिए।

केंद्र सरकार ने कम किया था। राज्य सरकार का हिस्सा भी उस में कट गया। 42% हमें मिलता है और बाकी बचा केंद्र सरकार को जाता है। पड़ोसी राज्य का अध्ययन कर रहे हैं उसके हिसाब से छत्तीसगढ़ में भी कम करेंगे।

यूपीए सरकार में जितना रसोई गैस का दाम था उतना ही दाम करें। छात्रों के हेलीकॉप्टर राइड पर सीएम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने निर्णय लिया था। बहुत जल्द छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button