
एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत ढह गई. जब यह बिल्डिंग की छत ढही तो उस वक्त बिल्डिंग के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे. बिल्डिंग के अंदर से फिलहाल 12 मजदूरों को बाहर निकाला गया है, अभी भी कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. मामला यूपी के यूपी के मुजफ्फरनगर जिले का है।
वहीं स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं. घटनास्थल पर सभी बड़े प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के जानसठ थाना क्षेत्र में यह बिल्डिंग स्थित है. रविवार दोपहर में अचानक से बिल्डिंग की छत ढह गई. बिल्डिंग की छत ढहने के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. मौके पर 4-5 जेसीबी बुलाई गईं हैं जिससे मलबे में दबे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि अभी तक 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि अभी भी कई मजदूरों के अंदर दबे होने की आशंका है. बाहर निकाले गए मजदूरों में से एक की मौत हो चुकी है. फिलहाल स्थानीय लोग मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मौके पर फिलहाल कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं और मजदूरों को अंदर से निकालने के लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं.