Uncategorized

जंगल से भटका सांभर बोजिया गांव में पहुंचा, जानिए फिर कैसे पहुंचा जंगल

नितिन@रायगढ़. जिले के वन मंडल धरमजयगढ़ के छाल रेंज के जंगल से एक सांभर भटकता हुआ ग्राम बोजिया पहुंच गया। जिस पर नजर पड़ते ही कुत्तों की भीड़ जमा हो गई और उसे दौड़ाने लगे. इसी दौरान अपनी जान बचाने भागते भागते सांभर बोजिया के क्रिकेट मैदान पर पहुंच गया. जहाँ क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों की नजर उक्त सांभर पर पड़ी तो उसकी जान बचाकर वन विभाग को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद सांभर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है.

आपको बता दे की घटना छाल वन परिक्षेत्र के बोरिया गांव के पास की है. जहां जंगल से भटककर एक वन्य प्राणी सांभर गांव की बस्ती तक पहुंच गया. वहीं जैसे कुत्तों की नजर इस वन्य प्राणी पर पड़ी, तो उसे दौड़ाने लगे. जिसे गांव के ही क्रिकेट खिलाड़ियों ने कुत्तों से बचाया,वहीं क्रिकेट खिलाड़ियों की सूचना पर रेंज अधिकारी ने वन विभाग के एक फारेस्ट गार्ड को मौके पर भेजा और सुरक्षित छाल रेंज के जंगल के में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button