संभल बवाल: CO को लगी गोली, 25 पुलिसकर्मी घायल


संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए तीनों लोगों की पहचान हो गई है. यह तीनों संभल के ही रहने वाले रूमान खान (42), बिलाल (30) और नईम (25) थे. पुलिस ने इनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शवों का पोस्टमार्टम पैनल से कराया जाएगा. हिंसा के दौरान संभल के एसडीएम घायल हो गए हैं. वहीं सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. इनके अलावा दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें तीन लोगों की मौत हुई है. यह तीनों लोग संभल के ही रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि इस हिंसा में एसडीएम के पैर में चोट लगी है. इसी प्रकार सीओ सदर अनुज चौधरी और एसपी संभल के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. इन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंडलायुक्त के मुताबिक इस घटना में 25 से अधिक पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.

पहले से प्लांड थी सर्वे के दौरान हिंसा

मंडलायुक्त के मुताबिक संभल हिंसा में मारे गए तीनों लोगों पुलिस की गोली नहीं लगी है. पुलिस ने इस हिंसा के दौरान प्लास्टिक बुलेट छोड़े थे. उन्होंने बताया कि हिंसा के दौरान जामा मस्जिद के आसपास के घरों की छतों से फायरिंग हो रही थी. इस फायरिंग में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. मंडलायुक्त के मुताबिक यह हिंसा अचानक नहीं भड़की है. बल्कि इसे पहले से प्लान किया गया था. पुलिस को भी अंदाजा नहीं था कि यहां इस तरह की घटना हो सकती है.

Exit mobile version