रायपुर। सालेम इंग्लिश स्कूल में बीते दिनों हुए विवाद का मामला अब मुस्लिम समाज के हुसैनी सेना के पास पहुंचा है। मारपीट में घायल हुए सालेम स्कूल के सुपरवाइजर अनवरी अली ने हुसैनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहिल रऊफी से पत्र लिखकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है। सुपरवाइजर अनवर अली का आरोप है, कि एफआईआर के बाद भी मारपीट करने वाले आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता अनवर अली ने बताया कि वे 1983 से 2020 तक स्कूल में हेड क्लर्क रहे और रिटायरमेंट के बाद 04 अक्टूबर 2025 से उन्हें संविदा पर ऑफिस सुपरवाइजर के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया था। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन समिति में पिछले दो वर्षों से विवाद चल रहा है। इन आरोपियों ने स्वयूंभू पदाधिकारी खुद को घोषित कर दिया है।
रजिस्ट्रार ने 29 सितंबर 2025 को आदेश जारी कर विवाद करने वाले गुट को फर्जी ठहराया और अतुल आर्थर (अध्यक्ष) व शशि वाघे (सचिव) वाली समिति को स्कूल संचालन का अधिकार दिया। हाईकोर्ट ने भी रजिस्ट्रार के फैसले को सही माना, जिसके बाद मामला मुख्य सचिव के पास विचाराधीन है और अंतिम सुनवाई 28 अक्टूबर 2025 को होनी है।
अनवर अली का आरोप है कि 17 अक्टूबर की शाम उन्हें स्कूल बुलाकर दूसरे गुट के आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जाति सूचक गालियां दी और मारपीट की। विवाद के बाद जब अनवर अली थाना पहुंचे तो पीछे से दूसरा गुट पहुंचा और उनकी शिकायत के बाद काउंटर शिकायत दी।
विवाद और मारपीट में उनके हाथ और कमर पर चोटें आईं, एक कान से सुनाई कम होने लगी। वे किसी तरह सिविल लाइन थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ ही झूठे आरोप दर्ज करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें भेदभाव और हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। अब वे समाज के लोगों से मदद की उम्मीद कर रहे हैं ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके और उन्हें न्याय मिल सके।
