छत्तीसगढ़रायगढ़

महीनों से नहीं मिला वेतन, IT कर्मचारी आंदोलन की राह में

नितिन@रायगढ़। शहर के आईटी कालेज के कर्मचारियों को पिछले 18 माह से वेतन नहीं मिला है। इसे बात से नाराज कर्मचारियों ने कॉलेज के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा मंत्री के जिले में संचालित के आईटी कॉलेज सालों से अव्यवस्था का शिकार रहा है। कर्मचारियों को पिछले कई वर्षों से वेतन नहीं मिल पाया है। इससे पहले भी कर्मचारियों ने राज्य शासन से वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी।ऐसे में जिला प्रशासन ने डीएमएफ मद से कर्मचारियों को वेतन दिया था। डीएमएफ मद से वेतन दिए जाने के बाद काफी सवाल खड़े हुए थे। वेतन नहीं मिलने के कारण के आई टी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य को वेतन दिलाए जाने की मांग को लेकर लिखित ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका। ऐसे में थक हार कर कर्मचारियों ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक समस्या झेलनी पड़ रही है कोई अपने बीमार परिजन का उपचार नहीं करा पा रहा है, तो किसी को अन्य प्रकार की स्मश्याओं से जूझना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि वेतन नहीं मिलने से वह अपने जमा इ पी एफ अकाउंट से भी राशि निकाल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button