
जांजगीर-चांपा। सक्ति जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जहां एक बाद एक कुएं में उतरे 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुएं में लकड़ी गिर गई थी, जिसे निकालने के लिए पहले एक व्यक्ति नीचे उतरा, फिर वो बाहर नहीं निकला, जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग कुएं में उतर गए। और सभी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कुआं लंबे समय से बंद था, जिसकी वजह से कुएं में जहरीला गैस भर गया था। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किकिरदा की है.