ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में संत समाज ने स्वामी अभिरामदास के खिलाफ की शिकायत, ट्रस्ट पर चंदा वसूली का आरोप

रायपुर। राजधानी रायपुर में संत समाज ने कुशालपुर निवासी अमनदत्त ठाकुर उर्फ स्वामी अभिरामदास के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।

संत समाज ने रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि स्वामी अभिरामदास ने खुद को संत बताकर राधाकृष्णालय लोक न्यास ट्रस्ट के माध्यम से गोसेवा, कुंभ और धार्मिक आयोजनों के नाम पर जनता से करोड़ों रुपये का चंदा वसूला, लेकिन अब तक इन पैसों का कोई हिसाब नहीं दिया है।

संत समाज का कहना है कि स्वामी अभिरामदास ने धमतरी जिले के ग्राम बोघाछापर में फर्जी गौशाला संचालित की थी। इस मामले में पहले धमतरी पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिसकी जांच में गौशाला फर्जी पाई गई। बाद में प्रकरण रायपुर के पुरानी बस्ती थाने भेजा गया, लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी में भी सामने आया कि ट्रस्ट ने अब तक अपने चल-अचल संपत्ति, बैंक खातों का विवरण, लेन-देन की जानकारी और ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है, जिससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ लोक न्यास अधिनियम 1951 का उल्लंघन हुआ है।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि अमनदत्त ठाकुर ने अपने यूट्यूब चैनल “आध्यात्म की विरासत” के माध्यम से भ्रामक और विज्ञान विरोधी प्रवचन देकर चंदा इकट्ठा किया। आरोप है कि जब शिकायतें बढ़ीं तो चैनल से संदिग्ध प्रवचन और वीडियो हटाए गए।

संत समाज ने मांग की है कि ट्रस्ट का पंजीयन तत्काल रद्द किया जाए, सभी आर्थिक लेन-देन की जांच हो और धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज किया जाए। साथ ही यूट्यूब चैनल पर रोक लगाकर जनता को गुमराह होने से बचाया जाए। संत समाज का कहना है कि यह कार्रवाई धार्मिक आस्था और जनता के हित में बेहद आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button