Uncategorized

सैफ अली खान पर हमले का मामला: संदिग्ध को लेकर रवाना हुई मुंबई पुलिस, कहा- इनक्वायरी के लिए हिरासत में ले सकतें हैं…

दुर्ग। सैफ अली खान पर हमला मामले में दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया था…मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को फोटो भेजकर इसकी जानकारी दी थी…जिसके बाद आरपीएफ ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के सभी बोगियों की तलाशी ली…इस दौरान जनरल डिब्बे में सफर कर रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और आरपीएफ थाने लेकर आई…और इसकी जानकारी मुंबई पुलिस को दी गई…सूचना मिलेत ही मुंबई पुलिस देर रात मुंबई एयरपोर्ट पहुंची…एयरपोर्ट से कैब बुक कर पुलिस दुर्ग पहुंची….बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के सदस्य ने इस बात की पुष्टि की थी….भेजे गए फोटो और हिरासत में लिया गया संदेही एक ही है….दुर्ग पहुंची मुंबई पुलिस का कहना है कि इनक्वायरी के लिए हिरासत में लिया जा सकता है…

Related Articles

Back to top button