छत्तीसगढ़बीजापुर

7 साल के बेटे को बचाने उफनते नाले में कूदा पिता, पेड़ के टहनियों का सहारा लेकर बेटे ने बचाई जान, तेज बहाव में पिता बहा, राहत और बचाव कार्य जारी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. 7 साल के बेटे को बचाने उफनते नाले में पिता कूद गया. पेड़ के टहनियों का सहारा लेकर बेटे विशाल कोपा ने अपनी जान बचाई. बरसाती नाले के तेज बहाव में पिता बह गया. बाढ़ के पानी में बहे पिता का अब तक कोई सुराग नहीं मिला. नाले में बहा है. राम कोपा सोमनपल्ली गांव के निवासी हैं .

खेत से लौटते वक्त दोपहर 2 बजे यह हादसा हुआ. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया के माध्यम से यह जानकारी प्रशासन को मिली है. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासनिक अमले ने कमर कस ली है.

Related Articles

Back to top button