ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय ने सामरबार में संत श्री बभु्रवाहन महाराज से की भेंट

रायपुर। सीएम विष्णु देव साय ने आज बगीचा विकासखंड के ग्राम सामरबार स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम में गुरु पीठाधीश्वर संत बभु्रवाहन सिंह जी महाराज से सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संत श्री से उनका कुशलक्षेम जाना और आश्रम की शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने आश्रम की शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में भूमिका की सराहना की और कहा कि ऐसे संस्थान समाज को सही दिशा देने के साथ क्षेत्र के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने कंवर समाज, साहू समाज, विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, रौतिया, बिझिया, यादव, नागवंशी, गौड़, उरांव सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, आश्रम के ट्रस्टी और सदस्यों से भी संवाद किया।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड में स्थित संत गहिरा गुरु आश्रम क्षेत्र का प्रमुख आध्यात्मिक एवं शैक्षणिक केंद्र है।

यहां शासकीय संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय और प्राच्य संस्कृत का आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जो गरीब, आदिवासी, पिछड़े और दलित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कार और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं।

Related Articles

Back to top button