बजट से पहले साय कैबिनेट की बैठक पूरी, लिए गए ये अहम फैसले

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट ने अपने कार्यकाल के दूसरे बजट पेश किये जाने की पूर्व संध्या पर प्रदेश की इकॉनमी और ईज आफ डुइंग बिजनेस को बढ़ाने के लिए पांच फैसले लिये।

इन अहम फैसलों से प्रदेश में ईज आफ डुइंग बिजनेस बूम करेगा। साथ ही मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुमोदन किया गया।वर्ष 2025-26 की आबकारी नीति वर्ष 2024-25 की भांति होगी।

वित्तीय वर्ष 2025-26 में 674 मदिरा दुकानें तथा आवश्यकता अनुसार प्रीमियम मदिरा दुकानें संचालित करने का निर्णय भी यथावत रखा गया है। देशी मदिरा की आपूर्ति पूर्ववत रेट प्रभावी रहेगा।

साय कैबिनेट के अहम फैसले

– मंत्रिपरिषद द्वारा ईज आफ डुइंग बिजनेस के हित को देखते हुए ई-प्रोक्योरमेंट के लिए गठित सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया। चूंकि वतर्मान में पीएफआईसी द्वारा 100 करोड़ रूपए से उपर की परियोजनाएं स्वीकृत किए जा रहे हैं। बड़ी आईटी परियोजनाओं के संबंध में पहले से सशक्त समिति अनुमोदन की अनिवार्यता होने से अनुमोदन प्रक्रिया का डुप्लिकेशन होता है। इस कारण सशक्त समिति को समाप्त करने का निर्णय लिया।

Exit mobile version