रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में देह व्यापार के खिलाफ बड़ी संख्या में महिलाएं SP कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जूटमिल थाना क्षेत्र के गढ़उमरिया ग्राम पंचायत स्थित जाम टिकरा मोहल्ला में चल रहे देह व्यापार को बंद कराने की मांग की।
महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले 10-12 वर्षों से मोहल्ले में रहने वाले साहू परिवार के द्वारा एक घर में देह व्यापार कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोग खासकर महिलाएं बेहद परेशान हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जूटमिल थाना में शिकायत की गई थी, लेकिन 151 की मामूली कार्रवाई के बाद भी यह अवैध कार्य बंद नहीं हुआ। शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि मोहल्ले में बाहर बैठना मुश्किल हो गया है और बाहरी लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, जिससे सामाजिक माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने मांग की कि जिस मकान में यह अवैध धंधा चल रहा है, उसे तुरंत सील किया जाए।
शिकायत में भाजपा कोड़ातराई मंडल अध्यक्ष संदीप पंडा ने भी महिलाओं का समर्थन करते हुए कहा कि मोहल्ले के लोग बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस मामले पर DSP सुशांतो बनर्जी ने बताया कि शिकायत की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में भी इस संबंध में थाने में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब स्थिति को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।