छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मचारियों का सम्मान

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के चांपा नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस दौरान सफाई कर्मचारियो को नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत एवं सीएमओ के द्वारा हैंड ग्लव्स,शूज ,कैप मास्क सहित विभिन्न प्रकार की सुरक्षा में उपयोग होने वाले कीट वितरण की गईं, इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर को साफ सुथरा रखने में इन सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान है, उनको कहीं संक्रमण न फैले इसके लिए राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर सुरक्षा कीट मुहैया कराया गया है, इन सफाई कर्मचारियों के कार्य के बदौलत नगरपालिका चांपा को स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार से पुरस्कार भी मिला है, सफाई कर्मचारियों को साफ सफाई के दौरान वितरण किए गए सभी चीजों का उपयोग करने वह भी कहा गया।