देश - विदेशराजनीति

Ghaziabad में मतगणना केंद्र पर बसपा कार्यकर्ता को आया हार्टअटैक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है। इसी दौरान एक कार्यकर्ता को हार्ट अटैक आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ता जिसका नाम अंकित यादव था उनको हार्ट अटैक आया. यह हादसा गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट के मतगणना केंद्र पर हुआ.

बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में अब तस्वीर लगभग साफ हो गई है, चार राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 275, सपा 116 पर पहुंच चुकी है। बसपा और कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

Punjab में चला ‘झाड़ू’ का जादू, सीएम चन्नी, नवजोत, कैप्टन अमरिंदर समेत कई दिग्गज पिछड़े

केशव मौर्य अपनी सीट पर पीछे

उत्तर प्रदेश के सिराथू विधानसभा सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल को अभी तक 17431 वोट, केशव प्रसाद मौर्य को 14135 वोट मिले हैं. एक तरफ डिप्टी सीएम अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं, तो बीजेपी राज्य में बंपर सीटों के साथ सत्ता में बरकरार रह रही है अभी तक बीजेपी 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है.

Related Articles

Back to top button