
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बड़ा बयान सामने आया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पायलट ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
वीओ- पायलट ने कहा कि चुनाव में आप क्या कर रहे है सब दिख रहा है। बीजेपी का हिसाब जनता करेगी। इनके रवैये से कानून की मान मर्यादा कुछ नहीं बचा। हम कहते हैं जांच होनी चाहिए। पॉलिटिकल डैमेज करने के लिए जांच ठीक बात नहीं है। सत्ताधारी पर तो आज तक कभी कोई जांच नहीं हुई। 95 प्रतिशत करवाई भाजपा के विरोधियों के खिलाफ होती है,जैसे इनका विरोध करना बंद करते हैं। वैसे ही पाक-साफ हो जाते हैं।