रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज रायपुर पहुंच रहे हैं। वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात करेंगे। पायलट सुबह 8 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, और 11 बजे जेल में चैतन्य से मिलेंगे।
चैतन्य बघेल इस समय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हें 22 जुलाई को ईडी (ED) ने कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद 4 अगस्त तक रायपुर जेल भेजा गया है। ईडी ने उनसे पहले 5 दिन पूछताछ की थी।
ईडी के वकील सौरभ पांडे ने कहा कि चैतन्य बघेल का नाम शराब घोटाले में सामने आया है। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राजनीतिक लड़ाइयां चुनाव में होनी चाहिए, जांच एजेंसियों के जरिए नहीं।
ईडी का आरोप है कि चैतन्य और शराब कारोबारी पप्पू बंसल ने मिलकर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी की। यह पैसा अनवर ढेबर, दीपेन चावड़ा और राम गोपाल अग्रवाल के जरिए ट्रांसफर हुआ। पप्पू बंसल ने स्वीकार किया कि उसे शराब घोटाले से 3 महीने में 136 करोड़ मिले।
बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने दो मामलों का स्पष्टीकरण दिया। पहला, एक ज्वेलर्स से 5 करोड़ का लोन, जिस पर ब्याज चुका दिया गया। दूसरा, एक फ्लैट की बिक्री से जुड़ा मामला, जिसमें ED पहले ही संतुष्ट हो चुकी है। रिजवी ने कहा कि जांच एजेंसी ने कोर्ट में भ्रामक जानकारी दी है। अब पायलट की जेल मुलाकात से सियासी हलचल और बढ़ने की संभावना है।