Chhattisgarh

RVV कराएगा AI पर डिप्लोमा, छत्तीसगढ़ में ये कोर्स शुरू करने वाला पहला विश्वविद्यालय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजी डिप्लोमा) कोर्स शुरू किया जाएगा। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (रविवि) ने इसका पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है और नए सत्र से इसमें प्रवेश मिलने की संभावना है। इसके साथ ही, रविवि में एमए इन ट्राइबल स्टडीज एंड इंडियन नॉलेज सिस्टम और इंट्रोडक्शन टू इंडियन नॉलेज सिस्टम जैसे सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होंगे।

यह एआई कोर्स एक साल का होगा और इसका उद्देश्य छात्रों को एआई के क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट देना है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे और वे एआई के क्षेत्र में करियर बना सकेंगे। रविवि के कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने कहा कि आने वाला समय एआई का है, और यह कोर्स छात्रों को नई तकनीक सीखने का मौका देगा।

इस कोर्स की शुरुआत 30 सीटों से होगी और बाद में इसे कॉलेजों में भी शुरू किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों का चयन होगा, और यदि शासन से अनुमति मिलती है, तो एडमिशन के लिए एग्जाम आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, रविवि में इस सत्र में मास्टर इन पब्लिक हेल्थ, एमबीए इन फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट, योगा, और वूमन एंड जेंडर स्टडीज जैसे कोर्स भी शुरू हो सकते हैं।

Related Articles

Back to top button