छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में कोरोना के 2437 नए मरीज, 64 संक्रमित मरीजों की मौत

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 2437 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 5941 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 64 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।

जो  कोरोना   के नए मरीज मिले है, उसमें  रायगढ़ से 154, रायपुर से 61, बलौदाबाजार से 117, जांजगीर-चांपा से 162, सूरजपुर से 232, सरगुजा से 175, कोरबा से 130, मुंगेली से 62, बलरामपुर से 127, बिलासपुर से 74, जशपुर से  165, कोरिया से 125, महासमुंद से 86, कांकेर से 41, दुर्ग से 58, बस्तर से 103, राजनांदगांव से 30, गरियाबंद से 38, बालोद से 58, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 43, कबीरधाम से 26, धमतरी से 66, बेमेतरा से 24, कोंडागांव से 52, दंतेवाड़ा से 47, सुकमा से 50, बीजापुर से 105, नारायणपुर से 26 नए मरीज शामिल है।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना  संक्रमितों की संख्या 9 लाख 67 हजार 645 हो गई है। जिसमें से 42 हजार 914 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 11 हजार 752  संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस से प्रदेश में अब तक 12979 मरीजों की मौत हो गई है।

Related Articles

Back to top button