देश - विदेश
PM मोदी की बांग्लादेश यात्रा, ढाका के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, विजिटर बुक में लिखा संदेश

नई दिल्ली। (PM) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय बांग्लादेश दौरा शुरू हो गया है. पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. ढाका के एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी का स्वागत किया, पीएम मोदी को यहां पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
ढाका के शहीद स्मारक पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री(PM) नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ढाका के राष्ट्रीय शहीद स्मारक पहुंचे. यहां पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही पीएम (PM) मोदी ने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की आजादी के पचास साल पूरे होने के अवसर पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी ने यहां पर एक पेड़ भी लगाया.