नई दिल्ली/ रायपुर। गुरुवार की सुबह धमाकों की आवाज सुनकर यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्र अब दहशत में आ गए हैं। सभी भारतीय स्टूडेंट्स यहां अपने लेवल पर सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं। हालात ज्यादा खराब हो चुके हैं। फिर भी हम यहां ट्रैवल कर रहे हैं। सभी भारतीय स्टूडेंट्स यहां अपने लेवल पर सुरक्षित जगह की तलाश कर रहे हैं। इंडियन ऐंबैसी की तरफ से एडवाइजरी आई है। उन्हें सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है। यूक्रेन में एक ही भारतीय दूतावास है, जिसके चलते कॉल अटेंड करना मुश्किल है।
बच्चों से संपर्क कर जाना हालचाल
इधर यूक्रेन में हमलों की खबर सुनते ही पेरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। बच्चों से संपर्क कर उन्होंने हाल जाना। इस दौरान पेरेंट्स ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दिल्ली में बनाए गए हेल्प सेंटर में भी संपर्क किया। लेकिन, उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पा रही है।
छात्र ने बताया यूक्रेन का हाल
यूक्रेन के कैपिटल सिटी कीव में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र रंजन कुमार बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं, जो छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट ऋषभ के रूम पार्टनर है। ऋषभ अब बिलासपुर लौट गया है। वहीं रंजन कीव में फंसा हुआ है। गुरुवार की सुबह धमाकों की आवाज सुनकर सभी दहशत में है। युद्ध शुरू होने के बाद रंजन अपने दोस्तों के साथ दूसरी जगह शिफ्ट हो रहा है और सुरक्षित जगह की तलाश में है। उसने बताया वह अपने दोस्त के घर में रहने जा रहा है।
भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं. आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें. फिर चाहे वह आपका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और. एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने आगे कहा, ”जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं. इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे.
यूक्रेन के एयरस्पेस सिविल फ्लाइट्स के लिए बंद
पूरे यूक्रेन के एयरस्पेस को सिविल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है. रूस के यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई की घोषणा के मद्देनजर वहां फंसे हुए भारतीय छात्रों को लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान को यूक्रेन द्वारा नागरिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिये जाने के कारण वापस बुला लिया गया है।