छत्तीसगढ़

Chhattisgarh में 1322 आइसोलेशन बेड भी , कोविड के लक्षण वाले पर बिना रिपोर्ट के या निगेटिव रिपोर्ट के साथ आ रहे मरीजों के उपचार के लिए है यह सुविधा

रायपुर। (Chhattisgarh) राज्य के शासकीय डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में ऐसे मरीजों के लिए भी बेड की व्यवस्था की गई है जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है या जिनके पास कोरोना जांच की रिपोर्ट नही है। (Chhattisgarh) लेकिन उनमें कोविड के लक्षण नजर आ रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए राज्य के सभी जिलों में कुल 1322 आइसोलेशन बेड की व्यवस्था की गई है और आवश्यकतानुसार मरीज़ों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

(Chhattisgarh) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक और कोविड प्रबंधन के ट्रीटमेंट वर्टिकल की प्रभारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि दुर्ग जिले में 263, बेमेतरा में 200, रायपुर में 158, बस्तर में 141, कोरिया में 75, राजनांदगांव में 66, ,धमतरी में 55, ,रायगढ़ में 46, नारायणपुर में 30, जांजगीर चांपा में 30, मुंगेली में 28, कबीरधाम में 25,कोंडागांव 20, बिलासपुर में 20, कोरबा में 18, बलोदाबाजार में 16, बलरामपुर में 15, जशपुर में 14, और दंतेवाड़ा में 12 आइसोलेशन बेड रखे गए है।

इसके साथ ही बालोद,बीजापुर,गरियाबंद,गौरेला पेंड्रा मरवाही ,कांकेर ,महासमुंद ,सुकमा सूरजपुर और सरगुजा जैसे प्रत्येक ज़ीले में 10-10 आइसोलेशन बेड  रखे गए हैं।

Related Articles

Back to top button