देश - विदेश

Russia-Ukraine crisis: टल गई महाजंग! यूक्रेन की सीमा से रूसी सैनिकों की वापसी शुरू, दुनिया ने ली राहत की सांस

नई दिल्ली। यूक्रेन की सीमा से रूसी सैनिकों की वापसी शुरू हो गई है. क्रीमिया से अब रूस के सैनिक वापस लौटने लगे हैं. रूस और यूक्रेन की सीमा पर पिछले कुछ दिनों से चल रही तनातनी अब समाप्त होती दिख रही है. रूस ने यूक्रेन सीमा से सैनिकों की वापसी का ऐलान कर दिया है. रूस के इस ऐलान को यूक्रेन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

रूस ने एक दिन पहले भी यूक्रेन की सीमा से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुलाने का ऐलान किया था. हालांकि, रूस के इस ऐलान पर अमेरिका के साथ ही अन्य देशों ने भी अविश्वास व्यक्त किया था. अमेरिका की ओर से ये कहा गया था कि रूस ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि कहां से कितने सैनिकों को वापस बुलाया गया है.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही रूस के प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन और जर्मन चांसलर की मुलाकात हुई थी. दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में रूस के पीएम ने साफ कहा था कि बेशक हम युद्ध नहीं चाहते.

Related Articles

Back to top button