अन्तर्राष्ट्रीय

रूस ने कुर्स्क क्षेत्र पर फिर से कब्जा किया, पुतिन बोले- यूक्रेन की कोशिशें नाकाम

मॉस्को। रूस ने दावा किया है कि उसने अपने पश्चिमी कुर्स्क इलाके पर फिर से पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन की सभी कोशिशें फेल हो गई हैं और अब यह इलाका पूरी तरह से रूस के कब्जे में है।

रूसी सेना के चीफ वालेरी गेरासिमोव ने कहा कि यूक्रेन के कब्जे में जो आखिरी गांव ‘गोर्नल’ बचा था, वह भी अब आज़ाद करा लिया गया है। यह ऑपरेशन करीब 8 महीने पहले यूक्रेन के हमले के बाद शुरू हुआ था। रूस ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में 76,000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिक मारे गए या घायल हुए हैं, हालांकि इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है।

यूक्रेन ने किया रूस का दावा खारिज

यूक्रेन ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि उसके सैनिक अब भी सीमा के पास ऑपरेशन कर रहे हैं। यूक्रेनी सेना ने रूस के बयानों को “प्रोपेगैंडा” बताया।

कुर्स्क में अब भी जारी है जंग

कुर्स्क इलाके में बीते कुछ महीनों में यूक्रेनी सैनिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। भारी रूसी हमलों और 70,000 सैनिकों के दबाव के कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा। ISW (एक अमेरिकी थिंक-टैंक) की रिपोर्ट में बताया गया कि रूस ने सीमा के पास बढ़त बना ली है और बेलगोरोड इलाके में भी लड़ाई जारी है।

रूस ने पहली बार माना- उत्तर कोरियाई सैनिक कर रहे मदद

रूसी कमांडर गेरासिमोव ने पहली बार माना कि रूस को उत्तर कोरियाई सैनिकों की मदद मिल रही है। उन्होंने कुर्स्क ऑपरेशन में उनकी बहादुरी की तारीफ की।

यूक्रेन बोला- लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई

यूक्रेन ने कहा कि वह अभी भी कुर्स्क में अपनी स्थिति बनाए हुए है और बेलगोरोड में ऑपरेशन कर रहा है। यूक्रेन ने पिछले साल अगस्त में यह घुसपैठ शुरू की थी ताकि रूस को रोका जा सके।

ट्रम्प बोले- पुतिन युद्ध नहीं रोकना चाहते

इधर, वेटिकन में अमेरिकी नेता डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई। इसके बाद ट्रम्प ने कहा कि पुतिन युद्ध खत्म नहीं करना चाहते और उन्हें बहला रहे हैं। व्हाइट हाउस ने इस मुलाकात को “उपयोगी” बताया, और जेलेंस्की ने भी इसे “अच्छी और संभावित ऐतिहासिक बैठक” कहा।

Related Articles

Back to top button