
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। प्रेशर IED की चपेट में आकर ग्रामीण महिला जख्मी हो गई है। इस घटना में महिला के बांयें पैर के एड़ी में चोट आई है. घायल महिला सोमली हेमला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में इलाज चल रहा है। घायल महिला खतरे से बाहर है। मिरतुर थानाक्षेत्र के केतुलनार चौक के पास यह विस्फोट हुआ है। SP अंजनेय वार्ष्णेय ने घटना की पुष्टि की।