ग्रामीण विकास मंत्री की फिसली जुबान….400 पार की जगह जानिए क्या कह डाला
नालंदाः बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि अबकी बार एनडीए 4 लाख से पार सीट जीतने जा रहा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों से कहना चाह रहे थे कि अब बार एनडीए 400 पार सीटें जीतने जा रहा है लेकिन मुंह से निकल गया 4 लाख पार..। उन्होंने कहा हम लोग सारे लोग मिलकर इस बार 4 लाख पार करेंगे, हालांकि बाद में उन्होंने बिहार में 40 सीट और पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की भी बात की।
तेजस्वी यादव पर साधा जमकर निशाना
उन्होंने आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) पर भी जमकर निशाना साधा। श्रवण कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को नौकरी देने की बात कहकर झूठा प्रचार कर रहे हैं। जिस विभाग के तेजस्वी यादव मंत्री थे उस विभाग में उन्होंने कितनी नौकरी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग उनकी पार्टी के पास था लेकिन उनके मंत्री 6 महीना तक मंत्रालय में कदम नहीं रखा और कहते है युवाओं को नौकरी दिया। उनके मंत्री के कलम में इंक नही थी तो नौकरी कैसे दिए। उन्होंने कहा कि वह और उनके नेता झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार की सरकार ने 8 लाख लोगों को नौकरी दिया। 10 लाख का वादा किया था। वो भी पूरा किये। 10 लाख लोगों को और रोजगार दिया जाएगा। उनके विभाग की ओर से 1 करोड़ 47 लाख जीविका को सहायता समूह से जोड़ा गया था।