ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

धावक अनिमेष कुजूर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम साय ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर की दौड़ सिर्फ 10.18 सेकेंड में पूरी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सीएम विष्णुदेव साय ने उन्हें बधाई दी है और कहा है कि पूरा छत्तीसगढ़ उनके इस कीर्तिमान पर गर्व महसूस कर रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।”

ये रिकॉर्ड भी अनिमेष के नाम

इसके पहले भी अनिमेष ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लगातार दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रिकॉर्ड बनाकर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की भरपूर क्षमता है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि “अनिमेष की यह ऐतिहासिक उपलब्धि राज्य के हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।” अनिमेष कुजूर की यह उपलब्धि न सिर्फ खेल जगत में एक बड़ी सफलता है, बल्कि राज्य के युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक मिसाल भी बन गई है।

Related Articles

Back to top button