देश - विदेश

आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। विपक्ष ने राज्यसभा में भी आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर हंगामा किया. राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बाबा साहब हम सबके लिए प्रातः वंदनीय, सम्माननीय और अनुकरणीय हैं. कैबिनेट ने उनको भारत रत्न देने का काम किया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ. हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

बता दें कि विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से बाबा साहब को लेकर टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग कर रही हैं. विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाबा साहब की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन

संविधान पर संसद में चल रही बहस के दौरान मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणियों पर कांग्रेस ने सख़्त एतराज़ जताया है. अमित शाह अपने भाषण के दौरान डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे.अमित शाह ने कहा कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है. उन्होंने कहा, “अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”अमित शाह के पूरे भाषण के इस छोटे हिस्से को लेकर काफ़ी विवाद हो रहा है.

Related Articles

Back to top button