
हृदेश केसरी@बिलासपुर। ओपन स्कूल के एग्जाम के दौरान राजेंद्र नगर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। छात्रा 12 वीं कक्षा में पढ़ती थी। एक बार फिर स्कूल में परीक्षा के दौकान एक अन्य का आंसर सीट छीन लिया गया। रोती बिलखती बच्ची बाहर निकली और अभिभावक की मौजूदगी में जमकर हंगामा हुआ। पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में भी हस्तक्षेप किया, लेकिन बात नहीं बनी। स्कूल प्रबंधन में इस पूरे मामले में लीपा पोती करने की कोशिश की। ओपन स्कूल की परीक्षा में नकल रोकना तो दूर बच्चों की मौत हो रही है, और अब व्यवस्था इतनी खराब हो चली है कि स्कूल में हंगामा भी होने लगा है। इस दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी ने इस पूरे मामले में संज्ञान नहीं लिया। और ना ही घटनास्थल तक पहुंचे।