ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मेडिकल कॉलेज में CM के प्रोग्राम में हंगामा, डॉक्टर्स ने लगाए ‘वी वॉन्ट हॉस्टल’ के नारे

रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स डे के कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मंच पर मौजूद थे। जैसे ही सीएम का भाषण खत्म हुआ, एमबीबीएस के छात्रों ने “We Want Hostel” और “हमारी मांगे पूरी करो” के नारे लगाने शुरू कर दिए।

छात्र हॉस्टल की मांग को लेकर कई दिनों से परेशान थे। उन्होंने बताया कि कॉलेज में हॉस्टल निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है, जिससे करीब 1000 से ज्यादा छात्रों को बाहर किराए के मकानों में रहना पड़ता है, जो काफी महंगा और असुविधाजनक है। नारेबाजी के बाद मुख्यमंत्री खुद मंच से उतरकर छात्रों से मिलने आए और उनकी बात सुनी। छात्रों ने कहा कि जब तक हॉस्टल नहीं बनता, तब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

हालांकि, कार्यक्रम के बाद खबर है कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन छात्रों को धमका रहा है और उन्हें परीक्षा में फेल करने की चेतावनी दी जा रही है। छात्रों ने बताया कि अब उन पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे वे डर गए हैं। हॉस्टल न होने से छात्र मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं, इसलिए सरकार से जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है।

देखे वीडियो…

Related Articles

Back to top button