
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर विवाद जारी है, जिस पर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है, इसके बावजूद भी प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. बता दें कि…प्रदर्शनकारी मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें नियंत्रित करने में कुछ हद तक कामयाब हुई है. प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा गया है, लेकिन कुछ ही दूर पर उनका विरोध प्रदर्शन जारी है. दरअसल, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर टनल में चेकिंग के बाद केवल आम लोगों को पैदल आने जाने की अनुमति दी थी. संजौली की ढली टनल को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी अंदर न जा सके. वहीं, टनल के पास पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया है.
आखिर क्या है विवाद का पूरा कारण
बताया जा रहा है कि शिमला के संजौली इलाके में बगैर किसी अनुमति के मस्जिद में अवैध निर्माण कराने का आरोप है. स्थानीय लोगों को कहना है कि यहां अब बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ने आते हैं. ये निर्माण पूरी तरह से अवैध है ऐसे में इस निर्माण को अनुमित नहीं दी जानी चाहिए. ये मस्जिद 1947 में बनाई गई थी लेकिन 2010 में इस मस्जिद पुनर्मिाण किया गया. इसी दौरान यहां कई अवैध निर्माण किए हैं. लोगों को कहना है कि शिमला नगर निगम ने मस्जिद के अंदर किए गए अवैध निर्माण को लेकर कई बार नोटिस दिया है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध निर्माण करने का काम नहीं रोका गया. बताया जाता है कि 2010 तक सिर्फ एक मंजिल तक ही यह मस्जिद थी. लेकिन धीरे-धीरे करके इसके ऊपर निर्माण कार्य कराया जाता रहा. और आज स्थिति ये है कि ये मस्जिद बहुमंजिला हो चुकी है.