छत्तीसगढ़राजनीति

रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, फिर से पत्रकारिता में करेंगे वापसी

रायपुर। पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम में रखने वाले रुचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अब राजनीति से अलग होकर पत्रकारिता में वापसी करना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा कि जब मैंने पत्रकारिता से अवकाश लेकर राजनीति की राह पकड़ी थी तब भी मेरे लिए लक्ष्य धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक मूल्यों के हक में खड़े रहना था, और आज भी मेरी प्रतिबद्धता इन मूल्यों के प्रति उतनी ही गहरी है. मैं कामना करता हूँ कांग्रेस पार्टी इस देश की महान स्वतंत्रता संग्राम से उपजे मूल्यों के साथ ही लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के प्रति हमेशा ही प्रतिबद्ध रहे.

Related Articles

Back to top button