CM को मुक्का मारने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

पटना। मुख्यमंत्री को मुक्का मारने की कोशिश की गई है. एक कार्यक्रम के दौरान सीएम पर युवक ने पीछे से हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर रविवार को पटना के निकट एक युवक ने अचानक हमला किया. इस हमले में नीतीश को कोई चोट नहीं आई है.
अधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एजेंसी को सूत्रों ने बताया है कि ये घटना बख़्तियारपुर में हुई जहां नीतीश कुमार अपने पुराने सहयोगियों से मिल रहे थे.
रिपोर्टों के मुताबिक ये घटना उस समय हुई जब नीतीश कुमार इलाक़े के स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों (freedom fighters) को श्रद्धांजलि दे रहे थे.मौके की सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखाई दे रहा है जो 20 से 30 साल आयु वर्ग के बीच का है.युवक पीछे से आकर नीतीश कुमार पर हमला करता दिखता है.जैसे ही वो हाथ चलाता है, सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ लिए है।