छत्तीसगढ़

इस तारीख से शुरू होगी RSU की परीक्षाएं, समय-सारणी जारी

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार बीए, बीकाम, बीएससी, बीसीए की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू हो रही हैं।विश्वविद्यालय की तरफ से जारी समय-सारिणी के अनुसार बीए, बीएससी की परीक्षाएं सबसे ज्यादा दिनों तक चलेंगी। बीए की परीक्षा पांच मार्च से शुरू होकर 16 मई तक चलेगी। बीएससी का पेपर पांच मार्च से शुरू होकर 15 मई तक होगा। अन्य परीक्षा बीकाम पांच मार्च से 29 अप्रैल, बीसीए की परीक्षाएं पांच मार्च से 25 अप्रैल तक होंगी। बीए, बीएससी की परीक्षाएं दो महीने से ज्यादा दिनों तक चलेंगी। एमए हिंदी 15 अप्रैल से आठ मई तक, एमए अंग्रेजी 10 अप्रैल से एक मई तक, एमए राजनीति विज्ञान 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होंगी। इसी तरह एमए इतिहास 15 अप्रैल से सात मई तक, एमए अर्थशास्त्र 10 अप्रैल से एक मई तक और एमकाम 15 अप्रैल से 18 मई तक होगी।

पहली बार दो पालियों में होगी परीक्षाएं

पहली बार विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में हो रही हैं। पहली पाली सुबह आठ बजे से और दूसरी पाली दोपहर एक बजे से शुरू होगी। इससे पहले परीक्षाएं तीन पालियों में होती
थीं।

Related Articles

Back to top button