StateNewsदेश - विदेश

अमरावती में 5 अक्टूबर को RSS कार्यक्रम, CJI की मां ने शामिल होने से किया मना

अमरावती। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई की मां कमल गवई ने आरएसएस (RSS) के कार्यक्रम में न जाने का ऐलान किया है। वे 5 अक्टूबर को अमरावती में होने वाले संघ के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि बनने वाली थीं। 84 वर्षीय कमल गवई ने इस फैसले की जानकारी एक ओपन लेटर जारी कर दी।

कमल गवई ने लिखा है कि जैसे ही यह खबर सामने आई कि वे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी, उसके बाद अनावश्यक विवाद और आरोप-प्रतिआरोप शुरू हो गए। इन हालातों को देखते हुए उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल न होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उन्हें आमंत्रण देने घर आए थे, वे सभी को शुभकामनाएं देती हैं, लेकिन विवाद से बचने के लिए इसमें शामिल नहीं होंगी।

इधर नागपुर में 2 अक्टूबर को दशहरा पर आयोजित संघ के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे। इस साल संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर रहा है, जिसे शताब्दी वर्ष के रूप में बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि रामनाथ कोविंद दूसरे पूर्व राष्ट्रपति होंगे जो संघ के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर में आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि बने थे।

संघ हर साल विजयादशमी को अपना स्थापना दिवस मनाता है। इसकी स्थापना 1925 में डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने की थी। इस बार शताब्दी वर्ष का जश्न खास कार्यक्रमों के जरिए देशभर में आयोजित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button