बेंगलुरु में RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक, प्रचारकों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक इस माह बेंगलुरु में आयोजित होगी। यह बैठक 21 से 23 मार्च के बीच चेलनड्डी में होगी। बैठक में संघ के 36 सहयोगी संगठनों से जुड़े प्रचारकों के दायित्व में फेरबदल हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे और संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी संबोधित करेंगे। संघ की तीन बड़ी बैठकें होती हैं, जिनमें मार्च की बैठक अहम मानी जाती है। वर्तमान में राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा में संगठन महामंत्रियों के पद खाली हैं। संघ से प्रचारक आने पर इन पदों को भरा जा सकता है। इस बैठक में एक साल की कार्ययोजना भी तय होगी और संघ के 100 साल पूरे होने पर चल रही गतिविधियों पर चर्चा होगी।

Exit mobile version