छत्तीसगढ़मुंगेली

शहर में घुमंतू पशुओं में किया गया बेल्ट एवं टैगिंग कार्य

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले में सुचारू आवागमन हेतु प्रमुख मार्गों पर बैठे या विचरण कर रहे पशुओं में रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग कार्य लगातार किया जा रहा है। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के उपसंचालक ने बताया कि शहर के मुख्य मार्गों में बैठक व विचरण कर रहे पशुओं में यातायात पुलिस तथा सेवा भारती संस्था द्वारा रेडियम बेल्ट एवं टैगिंग कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक एनएच 130 सरगांव क्षेत्र एवं एनएच 130 ए मुंगेली क्षेत्र में 190 रेडियम बेल्ट एवं 105 टैगिंग का कार्य किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button