रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पोस्ट के अंदर ड्यूटी के दौरान हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल पीके मिश्रा (रीवा, मध्यप्रदेश निवासी) पर उनके ही साथी और एक ही बैच के जवान एस. लादेर ने सर्विस पिस्टल से चार गोलियां दाग दीं। सभी गोलियां सीधे सिर पर मारी गईं, जिससे पीके मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों की ड्यूटी रात में एक साथ लगी थी। बताया गया कि सुबह करीब 4 बजे किसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपी जवान ने इस घटना को अंजाम दे दिया। गोलीबारी की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे पोस्ट को सील कर दिया गया है।
फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। पुलिस ने आरोपी एस. लादेर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वह जांजगीर-चांपा का रहने वाला है और रायगढ़ में परिवार के साथ रह रहा था। मृतक मिश्रा अनूपपुर से लगभग साढ़े तीन साल पहले रायगढ़ ट्रांसफर होकर आए थे और अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी और बेटी रायगढ़ में हैं, जबकि बेटा हैदराबाद में पढ़ाई करता है। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी भी पोस्ट पहुंच गईं।
सूत्रों के अनुसार, मिश्रा पेट्रोलिंग ड्यूटी के बाद पोस्ट लौटे थे, जबकि लादेर TA (टेलीफोन अटेंड) ड्यूटी पर था। मामूली बहस के बाद उसने गुस्से में फायरिंग कर दी। प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात RPF जवानों ने तुरंत अधिकारियों को घटना की खबर दी।
घटना के बाद पोस्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और लोगों की भीड़ जमा हो गई। अधिकारियों ने कहा है कि जांच के बाद ही गोली चलाने की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। यह घटना सुरक्षा बलों में अनुशासन और मानसिक तनाव जैसे मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है।
