ChhattisgarhStateNews
मां बम्लेश्वरी मंदिर में रोपवे हादसा: पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बाल-बाल बचे

भाजपा नेता भरत वर्मा घायल, अस्पताल में भर्ती
डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। मां बम्लेश्वरी मंदिर से लौटते वक्त रोपवे की ट्राली का हिस्सा टूट गया, जिसमें पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा और अन्य भाजपा नेता सवार थे।

हादसे में पैकरा बाल-बाल बच गए, लेकिन भाजपा नेता भरत वर्मा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के समय ट्राली में 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह मेंटेनेंस में लापरवाही हो सकती है।