ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष बने रूपसिंह मंडावी

रायपुर।  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग में अध्यक्ष पद की नियुक्ति कर दी है। बस्तर के वरिष्ठ भाजपा नेता रूपसिंह मंडावी को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

रूपसिंह मंडावी लंबे समय से बस्तर क्षेत्र में जनजातीय समुदाय से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद से उनके नाम की चर्चा इस पद के लिए चल रही थी। सरकार ने अब औपचारिक रूप से आदेश जारी कर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का मुख्य कार्य आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा, शिकायतों का निवारण और नीतिगत सुझाव देना है। आयोग राज्य में अनुसूचित जनजातियों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी भी करता है।

Related Articles

Back to top button