दिल्ली। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती एक 36 साल की महिला के शरीर में एक बड़ा ट्यूमर मिला था। ये ट्यूमर उसकी किडनी, लीवर और एक बड़ी नस (वेना कावा) को भी दबा रहा था। डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी से इस ट्यूमर को हटाने का फैसला किया और इसे सफलतापूर्वक निकाल लिया।
अस्पताल ने बताया कि ये ट्यूमर 18.2 x 13.5 सेंटीमीटर का था, जो अब तक दुनिया का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर माना जा रहा है जिसे रोबोटिक तकनीक से निकाला गया है। सर्जरी डॉ. पवन वासुदेवा की अगुवाई में हुई, जिसमें डॉ. संदीप बंसल और डॉ. गीतिका खन्ना की टीम ने हिस्सा लिया।
क्या होता है एड्रेनल ट्यूमर?
एड्रेनल ग्रंथियां हमारी किडनी के ऊपर होती हैं और ये शरीर में हार्मोन बनाती हैं जो ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिज्म और इम्यून सिस्टम को कंट्रोल करते हैं। जब इन ग्रंथियों में कोशिकाएं असामान्य तरीके से बढ़ने लगती हैं, तो ट्यूमर बन जाता है। ये ट्यूमर कैंसर वाले भी हो सकते हैं और बिना कैंसर वाले भी।