शिव शंकर साहनी@ सरगुजा। (Robbery) जिले के लुड्रां थानाक्षेत्र के डकई इलाके में एक किराना व्यवसायी के घर से 5 लाख की लूट हो गई। अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोंक पर घर में मौजूद बच्चों को बंधकर बनाकर नगदी समेत सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची।
(Robbery) घटना बीती रात 8 बजे के करीब की है। जानकारी के मुताबिक किराना व्यवसायी अर्जुन गुप्ता अपने रिश्तेदार के घर शादी में गए थे। उनकी घर के अंदर छोटी सी किराना की दुकान है. दुकान के अंदर पेट्रोल की बोतल भी बेचा करते थे।
(Robbery) वारदात वाले दिन 5 अज्ञात नकाबपोश पेट्रोल लेने के बहाने दुकान को खुलवाए। फिर अंदर घुस गए। कट्टे की नोंक पर सभी बच्चों को बंधक बना लिया।
इस दौरान घर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये नकद और डेढ़ लाख के जेवहरात लेकर डकैत फरार हो गये। घटना की सूचना बच्चों ने अर्जुन गुप्ता को दी। जिसके बाद उसने घर पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस इलाके में नाकेबंदी कर डकैतों की तलाश कर रही है।
घटना के बाद पुलिस अब डकैतों की तलाश कर रही है। घटना रात करीब 8 बजे की बतायी जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक इस वारदात में 5 नकाबपोश शामिल थे।