दुर्ग में टैंकर ड्राइवर से लूट: गूगल मैप के कारण भटकने पर बनाई लूट का निशाना

दुर्ग। दुर्ग जिले के लिटिया-सेमरिया चौकी क्षेत्र में 6 दिसंबर की रात एक डिजल टैंकर चालक से लूट की वारदात सामने आई। घटना में चार अज्ञात युवकों ने टैंकर चालक वंशराज यादव (50) और उनके हेल्पर अंकित यादव से नगद, दस्तावेज और मोबाइल लूट लिया।

वहीं, जानकारी के अनुसार वंशराज यादव राजनांदगांव स्थित लखौली इंडियन आयल डिपो से डिजल पेट्रोल लेकर ओम शांति फ्यूल, सहसपुर-दल्ली खैरागढ़ रोड पर जा रहे थे। पेट्रोल पंप पर डिजल खाली करने के बाद गुजरा लखौली लौटते समय गूगल मैप देखकर आगे बढ़ रहे थे, लेकिन रास्ता भटकने के कारण बिरेझर गांव के मार्ग पर पहुंच गए। रात करीब 11 बजे ब्रेकर के पास वाहन धीमा हुआ और सड़क किनारे आग ताप रहे लुटेरे मौके का फायदा उठाकर टैंकर को रोक लिया।

लुटेरों ने चालक के मोबाइल, पर्स और 3,000 रुपए नकद ले लिए। साथ ही पैंट की जेब से पर्स में रखे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड और पैन कार्ड भी लूट लिए। हेल्पर ने बीच-बचाव किया, लेकिन लुटेरे भाग गए। पीड़ित और हेल्पर घबराकर पेट्रोल पंप के पास रात भर रुके रहे और अगले दिन लिटिया-सेमरिया चौकी में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास के मार्गों में संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, पीड़ित को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

इस घटना ने फिर से यह जताया कि चालक रास्ता भटकने और सड़क किनारे कमजोर रोशनी वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें। पुलिस की टीम लगातार जांच में जुटी है और आरोपियों को जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version