Raipur में लूट, गैसे एजेंसी के मैनेजर से 1.82 लाख रुपए की लूट, बाइक में सवार होकर आए थे 3 अज्ञात बदमाश, मौके पर पहुंची पुलिस
रायपुर। (Raipur) राजधानी के ऐश्वर्या विंडमिल इलाके में रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह के साथ लाखो की लूट का मामला सामने आया है। वे अपने मालिक के घर से 1.82 लाख रुपए जमा कराने के लिए बैंक जा रहे थे। (Raipur) तभी बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरे बैग लूटकर फरार हो गए। सूचना पर खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची।
Ambikapur: हाथियों का आतंक, बाइक सवार दंपत्ति और उनके 4 साल के बच्चे को कुचलकर मार डाला, काम कर वापस लौट रहे थे घर, दहशत में ग्रामीण
जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह इलाके में ऐश्वर्या विंडमिल के पास तकरीबन 11 बजे आस-पास की है. रायपुर गैस एजेंसी के मैनेजर सुरेंद्र पाल सिंह एजेंसी मालिक के घर से 1 लाख 82 हजार रुपए बैग में लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था. इस बीच रास्ते में बाइक सवार 3 अज्ञात लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची गई है. पीड़ित से पूछताछ के बाद आस-पास के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है.
Death: मंत्री की मौत, पानी में गिरा कैमरामैन, बचाने के लिए कूदे, पत्थर से सिर टकराया, दोनों की मौत