Robbery: यहां हुई ऐसी चीज की चोरी, जो गांव में बन गया चर्चा का विषय…पढ़िए क्या है पूरा माजरा

संजय गुप्ता@कोरिया. ( Robbery) छत्तीसगढ़ में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है.

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ जनपद के रोझी पंचायत में दो ग्रामीणों ने गौठान समिति के अध्यक्ष को सूचना दी है.

उनके घर में मवेशियों के लिए बने बाड़ी से गोबर की चोरी हो गई है.

फूलमती और रिच बुधिया नामक ग्रामीण महिला के यहां हुई गोबर चोरी की चर्चा पूरे गांव में चल रही है.

( Robbery)ग्रामीण गोधन योजना के तहत अपने बाड़ी में गोबर रखे हुए थे.

वही सुबह पता चला कि बाड़ी से गोबर गायब है.

Land grab: तुस्मा के किसानों ने लगाया आरोप, पहले भूमि पर कब्जा, फिर लिए 56 लाख रुपए, अब न्याय के लिए भटक रहे परेशान किसान

बता दें कि हाल ही में 5 अगस्त को भूपेश सरकार ने गोधन योजना के तहत गोबर खरीदी का पहला भुगतान हितग्राहियों को किया है.

( Robbery)जिसके बाद अब कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के रोझी पंचायत में गोबर चोरी का पहला मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार 1 अगस्त के रात यह घटना हुई है.

ग्रामीणों लोगो के द्वारा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी दी गई.

Surajpur news: कब बदलेगी तस्वीर! प्रसव पीड़ा से कराह रही थी महिला, पहाड़ी रास्तों और 10 किलोमीटर तक चली पैदल
Exit mobile version