बाहुबली के लिए रोड शो: अनंत सिंह के लिए ललन सिंह ने संभाली कमान, पहले फेज का प्रचार आज खत्म

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। इसी बीच सोमवार को राजनीतिक सरगर्मी उस वक्त चरम पर पहुंच गई जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करीब साढ़े तीन घंटे तक पटना की सड़कों पर रोड शो करते नजर आए। लालू ने दानापुर से जमालुद्दीन चक तक रीतलाल यादव के समर्थन में वोट मांगे। दीघा बाटा से शाम 4:30 बजे शुरू हुआ रोड शो रात 8 बजे लखनी बीघा में समाप्त हुआ।
लालू यादव लंबे समय बाद इस तरह सड़कों पर उतरे। खराब सेहत के चलते वे पूरी यात्रा के दौरान गाड़ी में बैठे रहे, मगर लगातार समर्थकों का अभिवादन करते रहे। जगह-जगह लोगों ने लालू की गाड़ी पर फूल बरसाए। उन्होंने दानापुर से राजद प्रत्याशी और जेल में बंद बाहुबली नेता रीटलाल यादव के लिए जनता से समर्थन मांगा।
वहीं, मोकामा सीट से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद उनकी चुनावी कमान केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने संभाली है। उन्होंने कहा कि “अनंत सिंह के खिलाफ राजनीतिक साजिश की गई, अब मैं उनकी लड़ाई लड़ूंगा।” ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मोकामा में रोड शो किया, जिसके दौरान आचार संहिता उल्लंघन का केस भी दर्ज हुआ है।
पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मंगलवार शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। इन जिलों में पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, बेगूसराय, बक्सर, गोपालगंज, सीवान और वैशाली जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
उधर, मंगलवार को अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री भी बिहार में जनसभाएं करेंगे। वहीं, राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने कहा कि “भाजपा विकास की नहीं, मंदिर-मस्जिद की बात करती है।”
पहले चरण के लिए अब प्रत्याशी घर-घर संपर्क में जुट गए हैं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों से छह विधानसभा क्षेत्रों में मतदान समय एक घंटे घटाया है। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।



